30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में यूनिट लगाने को साय का न्योता, पावर सेक्टर से जुड़े औद्योगिक संस्थान हुए शामिल

CG News: छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। यदि कोई उद्यमी ग्रीन स्टील का उत्पादन कर रहा हो, तो उसे विशेष अनुदान देने का प्रावधान भी किया गया है।

2 min read
Google source verification
CG News: स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में यूनिट लगाने को साय का न्योता, पावर सेक्टर से जुड़े औद्योगिक संस्थान हुए शामिल

त्तीसगढ़ में यूनिट लगाने को साय का न्योता (photo Patrika)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के विभिन्न स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में उत्पादन यूनिट स्थापित करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट-2025 में उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में इस उद्योग की भरपूर संभावनाओं और इसके लिए विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी। यह समिट कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) द्वारा पूर्वी क्षेत्र के सदस्यों के लिए आयोजित की गई थी।

नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन

समिट में मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। यदि कोई उद्यमी ग्रीन स्टील का उत्पादन कर रहा हो, तो उसे विशेष अनुदान देने का प्रावधान भी किया गया है। मुयमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्टील हब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनके नेतृत्व में देश में स्टील उत्पादन 100 मिलियन टन से बढ़कर 200 मिलियन टन हो गया है।

वर्ष 2030 तक इसे बढ़ाकर 300 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में भी स्टील की वर्तमान उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 35 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुयमंत्री ने सीआईआई द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित इस ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट में पूर्वी भारत के पांच राज्यों- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के 250 से अधिक स्टील और पावर सेक्टर से जुड़े औद्योगिक संस्थानों के करीब 400 प्रतिनिधि समिलित हुए। जिनमें अमेरिका, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों के प्रतिनिधि भी थे। समिट में सीआईआई छत्तीसगढ़ के चेयरमैन संजय जैन, को-चेयरमैन सिद्धार्थ अग्रवाल, वाइस चेयरमैन बजरंग गोयल, मुय सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुयमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं सचिव उद्योग रजत कुमार उपस्थित थे।