रायपुर@ राज्य महिला आयोग लगातार मामलों की सुनवाई कर रही है। गुरुवार को 35 मामलों की सुनवाई की गई। आयोग ने इनमें से 4 मामलों का निराकरण किया। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि 75 वर्षीय नेत्रहीन महिला की बहन ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, उनके बेटा और बहू ने उसे घर से निकाल दिया है। गुरुवार को शिकायतकर्ता महिला ने अपनी नेत्रहीन बहन व गांव के सरपंच को लेकर आयोग पहुंची। नेत्रहीन महिला ने आयोग को बताया कि उसका इंदिरा आवास उसके सौतेले बेटे बहू ने छीन लिया है और उन्हें घर से निकाल दिए हैं।