रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। पिछले दो दिनों से सुबह धूम, दोपहर को बादल और शाम के बाद बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बस्तर और इससे लेगे जिलों में अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अंबिकापुर जिले में तो शाम होते ही तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं।