18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में लगाया ताला

लोहरसी के हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बिना कोई सूचना के स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और आक्रोश प्रदर्शन करने लगे।

2 min read
Google source verification
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में लगाया ताला

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में लगाया ताला

कोपरा. गरियाबंद जिला के ग्राम लोहरसी के हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बिना कोई सूचना के स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और आक्रोश प्रदर्शन करने लगे। इसकी खबर लगते ही मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से चर्चा की और आगामी सत्र में शिक्षकों की नियुक्ति कर दिए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र और उनके पालक शांत हुए और स्कूल का गेट खोला गया।



ज्ञात हो कि 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा सर पर है और अब परीक्षा शुरू होने में एक माह भी नहीं बचा है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मांग को लेकर स्कूल गेट में ताला जड़कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि इस स्कूल में बीते 2 सालों से शिक्षक की कमी है। एक शिक्षक दो-दो विषयों को पढ़ा रहे हैं। स्कूल में मुख्य रूप से संस्कृत, रसायन, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषय के शिक्षक की कमी है। शिक्षक न होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बीते 2 साल से बाधित हो रही है। शुक्रवार को छात्र-छात्राओं द्वारा ताला जड़कर किए गए प्रदर्शन में छात्र.छात्राओं के साथ उनके पालक भी उनके समर्थन में शामिल हुए और जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही गई।



कुछ आक्रोशित पालकों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में ऐसे कई स्कूल हैंं, जहां शिक्षकों की भारी कमी है। जहां स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या व विभागीय सेटअप अनुसार शिक्षक नहीं हैं। तो कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां शिक्षकों का जमावाड़ा लगा हुआ है। पूरे जिले में शिक्षा विभाग की बदहाल व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। विभाग के जिला व ब्लॉक के अधिकारी अपने कार्यालय में ही बैठकर केवल खाना पूर्ति करते हैं। बच्चों की पढ़ाई के प्रति उन्हें जरा भी सरोकार और जिम्मेदारी नहीं है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी। जिसके बाद ही स्कूल में रसायन विषय की व्याख्याता नियुक्त किया जाएगा। अब कब भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।