12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा

CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा

स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा

रायपुर। CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है। सरकार ने दशहरे की छुट्टी की घोषणा की तो पूरे परिवार ने महाराष्ट्र अपने गांव जाने का प्लान बना लिया। बड़ा बेटा घर आया तो उसने बताया कि उसकी छुट्टी 21 से 29 अक्टूबर तक है। उसी दौरान छोटे बेटे के स्कूल ग्रुप से मैसेज आया कि छुट्टी सिर्फ 23 से 25 तक ही रहेगी।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांकेर में गरजे राहुल गांधी, KG से PG तक शिक्षा की मुफ्त, देखें photo's

इसके बाद उनकी छुट्टियों की प्लानिंग खराब हो गई। ऐसा एक परिवार के साथ नहीं हुआ, राजधानी के सैकड़ों परिवार की छुट्टियां स्कूलों की लापरवाही से खराब हो गई हैं। परिजनों ने इसके पीछे कारण यह बताया कि कुछ स्कूलों की लापरवाही को कोर्स पीछे चल रहा है, उसे पूरा कराने के लिए छुट्टी में कटौती की गई है। स्कूलों की इस मनमानी की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। कार्यालय बंद होने की वजह से डाक से 5 से ज्यादा पत्र भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : सीएम ने उठाए सवाल, ईवीएम में नहीं होना चाहिए नोटा का विकल्प

सरकार ने छुट्टी का कैलेंडर पहले ही किया था जारी

सरकारी कैलेंडर में दशहरे की छुट्टी छह दिन के लिए घोषित की थी। राजधानी के आधा दर्जन बड़े स्कूल इसे मानने को तैयार नहीं हैं। स्कूल प्रबंधन शासन आदेश के विपरीत छुट्टियों में कटौती कर दी है।

शासन के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों के लिए ही अवकाश देना है। ऐस मामले संज्ञान में आते हैं तो स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
- हिमांशु भारतीय, डीईओ, रायपुर