स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा
रायपुरPublished: Oct 29, 2023 07:58:34 am
CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है।


स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा
रायपुर। CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है। सरकार ने दशहरे की छुट्टी की घोषणा की तो पूरे परिवार ने महाराष्ट्र अपने गांव जाने का प्लान बना लिया। बड़ा बेटा घर आया तो उसने बताया कि उसकी छुट्टी 21 से 29 अक्टूबर तक है। उसी दौरान छोटे बेटे के स्कूल ग्रुप से मैसेज आया कि छुट्टी सिर्फ 23 से 25 तक ही रहेगी।