scriptStudents' holiday fun spoiled due to arbitrariness of schools | स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा | Patrika News

स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा

locationरायपुरPublished: Oct 29, 2023 07:58:34 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है।

स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा
स्कूलों की मनमानी से बिगड़ा छात्रों की छुट्टी का मजा
रायपुर। CG Education News : शंकर निवासी तीरथराम का एक बेटा कचना इलाके के निजी स्कूल में और दूसरा भाठागांव के निजी स्कूल में पढ़ता है। सरकार ने दशहरे की छुट्टी की घोषणा की तो पूरे परिवार ने महाराष्ट्र अपने गांव जाने का प्लान बना लिया। बड़ा बेटा घर आया तो उसने बताया कि उसकी छुट्टी 21 से 29 अक्टूबर तक है। उसी दौरान छोटे बेटे के स्कूल ग्रुप से मैसेज आया कि छुट्टी सिर्फ 23 से 25 तक ही रहेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.