3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाने पर पालकों ने होलीक्रास स्कूल के प्राचार्य के घर का किया घेराव

- पालकों को स्कूल प्रबंधन ने बनाया बंधक। - टीसी लेने और फीस मुद्दे पर चर्चा करने पालक पहुंचे थे स्कूल- पालकों की मांग पर जवाब देने प्रबंधन ने मांगा २४ घंटे का समय।

2 min read
Google source verification
पालकों ने होलीक्रास स्कूल के प्राचार्य के घर का किया घेराव

पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाने पर पालकों ने होलीक्रास स्कूल के प्राचार्य के घर का किया घेराव

रायपुर. होलीक्रास स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फीस जमा करने को लेकर दबाव बनाने के मामले में सोमवार को पालकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विवाद इतना बढ़ गया कि पालकों और प्रबंधन के बीच पुलिस अधिकारियों को मध्यस्थता करनी पड़ी। पालकों का उग्र रूप देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उनकी मांग पर जवाब देने के लिए २४ घंटे का समय मांगा है। प्रबंधन द्वारा जवाब नहीं देने पर पालकों ने दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। स्कूल प्रबंधक की इस मनमानी की शिकायत पालकों ने बाल आयोग में की है। बाल आयोग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पालकों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।

इस वजह से हुआ है प्रदर्शन
पेंशन बाड़ा स्थित होलीक्रॉस स्कूल प्रबंधन ने पालकों को फीस जमा करने का मैसेज पिछले दिनों भेजा था। मैसेज में निर्देश दिया गया था कि छात्रों की फीस जमा करें अन्यथा उन्हें क्लास से बाहर निकाल दिया जाएगा। पालकों ने स्कूल प्रबंधन के सामने फीस हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जमा करने की बात रखी, तो प्रबंधन ने पालकों को पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाया और फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी। इस संबंध में पालक सोमवार को प्रबंधन से बात करने पहुंचे थे।

स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि प्राचार्य शैलेंद्र नगर कैंपस में है। पालक वहां चले गए तो प्राचार्य ने अधीनस्थ कर्मियों को ताला बंद करने का निर्देश दे दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। मौके पर पहुंचे पालकों ने प्राचार्य के घर का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस पहुंची और पालकों व शिक्षकों के बीच मध्यस्तता करके प्रबंधन को २४ घंटे का समय दिया है।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई
होलीक्रास स्कूल की मनमानी की शिकायत पालकों जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर कलेक्टर, स्कूल शिक्षा मंत्री और बाल आयोग के जिम्मेदारों की है। इस मामलें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अब तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी कम नहीं करने पर पालकों ने बड़े प्रदर्शन का एेलान किया है।
स्कूल प्रबंधन ने मीडिया से बनाई दूरी

पालकों की शिकायत को लेकर पत्रिका ने होलीक्रॉस स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य से बात करने की कोशिश की। शिक्षकों ने प्रबंधन से बात करने की बात कहते हुए फोन काट दिया। स्कूल के प्राचार्य जोसेफ लकरा के मोबाइल नंबर- ७९८७१६२२९४ नंबर पर कॉल किया। इस नंबर पर प्राचार्य ने फोन नहीं उठाया और ना ही स्कूल प्रबंधन का पक्ष रखा।

पालकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन से बात की। मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए प्रबंधन और पालकों के बीच हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी,रायपुर।

स्कूल प्राचार्य की सूचना पर पहुंचकर मामलें में हस्तक्षेप किया गया है। शिकायत किसी की अब तक नहीं मिली है।
आर.के.पात्रे, निरीक्षक, कोतवाली