18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

अमरीका में सुआ नृत्य की धूम

नार्थ अमरीका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने मनाया फेस्टिवल ऑफ इंडिया

Google source verification

रायपुर. अमरीका के नार्थ कैरोलीना में नार्थ अमरीका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने फेस्टिवल ऑफ इंडिया के तहत सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी। नाचा चार्लोट चैप्टर की महिला विंग की मेंबर ने कहा, मातृभूमि से दूर ही सही लेकिन छत्तीसगढ़ की मिट्टी से हमारी जड़ें बहुत गहरी हैं। सभी प्रतिभागियों ने नौकरी और छोटे बच्चों की जिम्मेदारी को उठाते हुए कई हफ्तों तक वर्चुअली और व्यक्तिगत रूप से पै्रक्टिस के लिए वक्त निकाला। क्योंकि उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लाना था। छत्तीसगढ़ी आभूषण बाजूबंद, पायल, हार से सुसज्जित सभी महिलाएं सुआ नृत्य करते हुए हाथों और पैरों की गतिविधियों के साथ तालमेल बिठाती रहीं। इस लोक नृत्य को अंकुर और शिखा ने कोरियोग्राफ किया और प्रॉप्स की व्यवस्था शिवानी और दीपिका ने की।