
CGPCS में पहली बार कपल ने किया टॉप, परीक्षा की तैयारी के लिए छोड़ी कई सरकारी नौकरियां, जानिए कैसे मिली सफलता
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमे किसी भर्ती परीक्षा में एक कपल ने टॉप कर सबको चौंका दिया। जी हां, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) की ओर से 36 पदों के लिए आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख और ग भर्ती परीक्षा में पति ने पहला और पत्नी ने दूसरा रैंक हासिल किया (Couple Topper) है।
रायपुर के रहने वाले अनुभव सिंह 2008 से ही पीएससी (CGPSC) की परीक्षा दे रहे है। वहीं उनकी पत्नी विभा बिल्हा पंचायत ने एडीओ है और साथ ही इन परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थीं।गुरुवार को सीजीपीएससी के रिजल्ट आने के बाद इस कपल ने सबकों चौंका दिया। आइये जानते है दोनों ने कैसे पाई सफलता :
आपको बता दें अनुभव सिंह 2008 से ही पीएससी की परीक्षा दे रहे है। लेकिन हर बार उन्होंने इस परीक्षा में सफलता नहीं मिली। इस दौरान उनका चयन कई सरकारी नौकरियों के लिए भी हुआ लेकिन पीएससी क्लियर उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी। इस बार अनुभव ने पहला स्थान हासिल किया है उन्हें 300 में 278 अंक मिले है , वहीं उनकी पत्नी ने दूसरा रैंक हासिल किया है उन्हें 268 अंक मिले है।
कपल ने बताया परीक्षा में दोनों परिवारों का भरपूर साथ मिला है। लेकिन कई सरकारी नौकरी छोड़ने की वजह से लोगों के ताने भी सुनने पड़े। उन्होंने ने बताया प्री और मैन्स एग्जाम क्लियर होने के बाद इंटरव्यू ने चूक जाते थे। वहीं उनकी पत्नी विभा भी 10 बार परीक्षा दे चुकी है।
Motivational Newsपढ़ने के लिए क्लिक करें
Updated on:
24 Jul 2019 12:25 pm
Published on:
24 Jul 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
