23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

देखें वीडियो: इंडिया के ऑडी हेड बलबीर सिंह की सक्सेस स्टोरी

रायपुर में बोले- अगले 20 साल में टेक्नोलॉजी बेस्ड लग्जरी कार सेग्मेंट तेजी से ग्रो करेगा

Google source verification

ताबीर हुसैन @ रायपुर. आज जिस हिसाब से चीजें बदल रही हैं, उसमें सोशल मीडिया की अहमियत बढ़ती जा रही हैं। ये सही है कि यूथ उसमें काफी टाइम स्पेंड कर रहा है लेकिन उसका दूसरा पहलू ये है कि सीखने के लिए बहुत कुछ है। हमारे वक्त में एक किताब को ढूंढने के लिए लाइब्रेरी जाना पड़ता था। आज आपके हाथ में मोबाइल है जिसमें दुनिया की किताबें हैं। इंटरनेट या सोशल मीडिया आपको लाइफ में तरक्की के कई मौके प्रोवाइड कराता है। एक दौर था जब इंजीनियरिंग या डॉक्टरी जैसे लिमिटेड ऑप्शन हुआ करते थे। आज बहुत कुछ है। आज जो बच्चे जो सीखते हैं वो ग्लोबली एप्लीकेबल है। यह कहा ऑडी इंडिया चीफ बलबीर सिंह ढिल्लन ने। यूथ से जुड़े सवाल पर उनका यह जवाब था। वे यहां ऑडी के शो रूम की लॉन्चिंग में शामिल होने आए थे। इस दौरान पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

फोकस इलेक्ट्रिसिटी पर

ग्लोबली देखें तो हमारा देश स्ट्रांग्ली तरक्की कर रहा है। यह मजबूती अगले 20 साल में और भी तेजी के साथ बढ़ेगी। ऑटोमोबाइल में लग्जरी सेग्मेंट ग्रो करेगा। इससे लग्जरी पिल्लर्स को अपॉर्चुनिटी मिलेगी। इसमें टेक्नोलॉजी का अहम योगदान रहेगा। हमारा खुद का फोकस इलेक्ट्रिसिटी पर है। अभी हमारी 16 में से पांच इलेक्ट्रिक गाडिय़ां हैं। हमारा प्लान भी इलेक्ट्रिसिटी की तरफ बढ़ऩा है।
सिंपल होती है लाइफ, उसे कॉम्प्लेक्स हम बनाते हैं

मैंने इंजीनियरिंग के बाद एल एंड टी से कॅरियर की शुरुआत की। तकरीबन आठ साल बाद मैंने ऑटोमोबाइल सेक्टर स्विच किया। कार सेग्मेंट में मैंने होंडा से स्टार्ट किया। ऑडी ज्वाइन करने के बाद मैंने ऑडी पॉश और ऑडी मिडिल इस्ट में काम किया। तीन-चार साल से ऑडी इंडिया देख रहा हूं। मेरा मानना है कि लाइफ बिल्कुल सिंपल होती है, हम उसे कॉम्पलेक्स बनाते हैं। अगर हम कस्टमर को खुश रखेंगे तो वे नए कस्टमर लेकर आते हैं। आज के खुशहाल ग्राहक ही कल की खुशियां हैं।