20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलाखों के पीछे पहुंचा दुकानदार, बाजार में खुलेआम बेच रहे थे ऐसी चीजें..

Crime News : शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का गोरखधंधा बंद नहीं हो रहा है।

2 min read
Google source verification
सलाखों के पीछे पहुंचे दुकानदार

सलाखों के पीछे पहुंचे दुकानदार

Crime News : रायपुर। शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का गोरखधंधा बंद नहीं हो रहा है। देवेंद्र नगर इलाके में कपड़ा मार्केट में लिवाइस कंपनी का जींस बताकर नकली जींस बेचा जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर तीन दुकानदारों के खिलाफ कापीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में अपराध दर्ज किया है। बड़ी संख्या में नकली जींस जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : भाग्य को नहीं कोस पाएंगे भाजपा प्रत्याशी, ग्रह-नक्षत्र देख कर ही मिलेगा टिकट

पहला छापा

कपड़ा मार्केट के आरएस जींस श्याम स्क्वेयर में लेवाइस के नाम पर नकली जींस बेचने की सूचना पर नेत्रिका कंसल्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फिल्ड ऑफिसर सुनील रत्नप्पा पुजारी और देवेंद्र नगर पुलिस ने छापा मारा। दुकान संचालक गोविंदा झमनानी लिवाइस ब्रांड के नाम पर नकली जींस बेच रहे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से नकली लेवाइस जींस 181, टेक पैकेट 78 बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें : स्पेशल बच्चों को पढ़ाने- लिखाने.. दर-दर भटक रहे परिजन, निजी स्कूलों में नहीं हो रहा एडमिशन

दूसरा छापा

स्टाइल चेक कपडा दुकान में छापा मारा गया। दुकानदार दिनेश बालानी भी नकली लिवाइस जींस बेचते पकड़े गए। उसके दुकान से 45 जींस और केलविन क्लेन कंपनी के 134 शर्ट बरामद हुए। दिनेश के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : शांति सरोवर आश्रम पहुंची राष्ट्रपति मुर्मु, CM बघेल बोले- ऐसा लगा जैसे कोई अपना, अपने ही घर आया

तीसरा छापा

वाहे गुरू इंटरप्राइजेस की दुकान में छापा मारा गया। दुकानदार अमर सचदेव नकली केलविन क्लेन का जींस बेचते पकड़े गए। उनके पास से 141 नकली जींस, नकली टी शर्ट 244 जब्त किया गया। उसके खिलाफ भी देवेंद्र नगर थाने में अपराध दर्ज कराया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया।