29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल-बाल बचे सुपरस्टार अनुज, गाड़ी के दोनों टायर फटे

सक्ती से लौट रहे थे, घटना अकलतरा-बिलासपुर के बीच की

less than 1 minute read
Google source verification
बाल-बाल बचे सुपरस्टार अनुज, गाड़ी के दोनों टायर फटे

बाल-बाल बचे सुपरस्टार अनुज, गाड़ी के दोनों टायर फटे

रायपुर. छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बचे जब उनकी गाड़ी के दोनों टायर फट गए। वे सक्ती से लौट रहे थे। अनुज ने पत्रिका से बातचीत में बताया, नव मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का दौरा था। शनिवार सक्ती से वापसी थी। अकलतरा-बिलासपुर में अचानक दोनों टायर फट गए लेकिन किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।

पांच लोग सवार थे

कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू नहीं हो पाया था। अनुज और उनके साथ गए लोग मौके पर ही हैं। बता दें कि अनुज शर्मा ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन किया है। उन्हें टिकट मिलने की चर्चा भी बनी हुई है। वे इन दिनों लगातार पार्टी और मतदाता जागरुकता संबंधी कार्यों में जुटे हुए हैं। अनुज ने कहा, मुसीबत कभी बताकर नहीं आती लेकिन ईश्वर हमें बचाने जरूर आते हैं। मैं अपने प्रशंसकों का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं उनकी दुआओं के चलते मैं बिल्कुल ठीक हूं।

Story Loader