Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि कल से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है। हमारी सरकार को 15 महीने पूरे हो गए हैं और 15 महीने में सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया गया है।
Sushasan Tihar 2025: चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसानों से धान खरीदना हो, धान के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल देना हो, महिलाओं के सम्मान में महतारी वंदन हो, रामलला दर्शन योजना हो, इन सभी वादों को पूरा करने का प्रयास किया गया है। हम छत्तीसगढ़ में सुशासन देंगे। भ्रष्टाचार के मामले में हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है।