15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटिस पर निलंबित IPS रजनेश सिंह पहुंचे EOW दफ्तर, फोन टेपिंग मामले में होगी पूछताछ

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम के नोटिस पर निलंबित आईपीएस (Suspended IPS) रजनेश सिंह सोमवार ईओडब्ल्यू के मुख्यालय पहुंचे। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम रजनेश सिंह से फोन टेपिंग मामले (Phone Tapping Case) में पूछताछ करेगी।

2 min read
Google source verification
EOW News

rajnesh singh

रायपुर. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम के नोटिस पर निलंबित आईपीएस (Suspended IPS) रजनेश सिंह सोमवार सुबह ईओडब्ल्यू के मुख्यालय पहुंचे। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम रजनेश सिंह से फोन टेपिंग मामले (Phone Tapping Case) में पूछताछ करेगी।

बतादें कि ईओडब्ल्यू (EOW) ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह (Rajnesh Singh) को पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों ही अफसरों को इसके लिए समन जारी किया गया है। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे मुकेश गुप्ता को ईओडब्ल्यू के मुख्यालय बुलाया गया है।

उपस्थिति दर्ज कराने पर उनसे फोन टेपिंग मामले में सिलसिलेवार पूछताछ की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रश्नावली तैयार की गई है। चार सदस्यीय टीम पूछताछ के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान को दर्ज करेगी। मुकेश गुप्ता से फोन टेपिंग मामले (Phone Tapping Case) में पहले दौर की पूछताछ हो चुकी है।

वह हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद 25 अप्रैल को ईओडब्ल्यू (EOW) पहुंचे थे। इस दौरान फोन टेपिंग के मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। साथ ही नियमों के दायरे में रहकर अपना काम करने का हवाला देते हुए सभी को कोर्ट में देख लेने की बात कही थी।

अधिवक्ता को बुलवाया
ईओडब्ल्यू (EOW) ने पहली बार निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के अधिवक्ता अमीन खान को भी बुलवाया गया है। उनकी उपस्थिति में पूछताछ होगी। फोन टेपिंग का मामला दर्ज करने के बाद दोनों ही अफसरों को समन जारी किया गया था। लेकिन, वह उपस्थित नहीं हुए थे। हाइकोर्ट में उन्होंने कोई समन नहीं मिलने का हवाला दिया था। इस दौरान ईओडब्लू ने विभाग द्वारा भेजे गए समन की कॉपी पेश की गई थी।

हाईकोर्ट का आदेश लेकर पहुंचेगे
रजनेश सिंह के अपने अधिवक्ता और हाईकोर्ट के आदेश की प्रति लेकर पहुंचने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि इसमें रजनेश सिंह का बयान दर्ज करने के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं डालने, उनके मान सम्मान का पूरा ध्यान रखने और जांच में ईओडब्ल्यू (EOW) को सहयोग करने का निर्देश दिया है। मुकेश गुप्ता के आवेदन पर आगामी आदेश तर गिरफ्तार नहीं करने और सम्मानजनक तरीके से पूछताछ करने कहा गया है।

नोटिस भेजा
ईओडब्ल्यू (EOW) एसपी आईके एलेसेला ने कहा, फोन टेपिंग मामले (Phone Tapping Case) में पूछताछ के लिए सोमवार को निलंबित आईपीएस (Suspended IPS) रजनेश सिंह (Rajnesh Singh) और मंगलवार को मुकेश गुप्ता और अमीन खान को बुलवाया गया है। उपस्थिति दर्ज कराने पर उनके बयान लिए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग