
रायपुर। शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षकों-कर्मचारियों की निुयक्ति करने के लिए इंटरव्यू 25 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद अगस्त माह आखिरी में चयनित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। शिक्षकों की पदस्थापना सितंबर के पहले हफ्ते में जिले के स्कूलों में हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद आवेदकों को दावा-आपत्ति करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा।
250 से ज्यादा पदों का करना है चयन
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के 9 शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए शिक्षक व कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया की जा रही है। इस चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। रायपुर जिले में 250 पदों की नियुक्ति होनी है। इन पदों के लिए 10 गुना आवेदन स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे थे। इंटरव्यू के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किया है।
चयनित शिक्षकों के इंटरव्यू की प्रक्रिया की जा रही है। शिक्षकों की पदस्थापना सितंबर के पहले हफ्ते में हो जाएगी।
अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर।
Published on:
23 Aug 2021 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
