रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के बाद रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेसी-भाजपाई भिड़ गए थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें घायल करने वाले कांग्रेसियों पर अगर 24 घंटे की भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।