11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टैक्सी चालक एयरपोर्ट से दुर्ग जाने का वसूल रहे 12 से 1500 रु. किराया

Raipur News: रायपुर फ्लाइट में सफर करने वालों को एयरपोर्ट जाने के लिए 1500 रुपए खर्च करना पड़ेगा। एसी सिटी बसों के बंद होते ही टैक्सी चालक दुर्ग से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने का किराया 1200 से 1500 रुपए तक वसूल कर रहे हैं। जबकि पहले 120 रुपए देना पड़ता था।

2 min read
Google source verification
टैक्सी चालक एयरपोर्ट से दुर्ग जाने का वसूल रहे 12 से 1500 रु. किराया

टैक्सी चालक एयरपोर्ट से दुर्ग जाने का वसूल रहे 12 से 1500 रु. किराया

Raipur news रायपुर फ्लाइट में सफर करने वालों को एयरपोर्ट जाने के लिए 1500 रुपए खर्च करना पड़ेगा। एसी सिटी बसों के बंद होते ही टैक्सी चालक दुर्ग से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने का किराया 1200 से 1500 रुपए तक वसूल कर रहे हैं। जबकि पहले 120 रुपए देना पड़ता था।

2 फरवरी से बंद हुई सेवा


वहीं मौका देखकर यात्री बसों के मालिक भी रायपुर से दुर्ग के बीच मात्र 40 किमी का 100 रुपए से ज्यादा किराया ले रहे हैं। इसके बाद भी उन्हे खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। बता दें कि एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए 5 वातानूकुलित सिटी बस का संचालन नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही अचानक इसे 2 फरवरी से 2023 से बंद कर दिया। इसके चलते एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है।

18 में 5 सिटी बसों का संचालन


यात्रियों की सुविधा के लिए शहरी यातायात सोसाइटी द्वारा सिटी बस संचालक को 18 एसी सिटी बसें सौंपी गई थी। इसमें से 8 बसों का संचालन किया जाना था। वहीं 10 बसें सुरक्षित रखनी थी। लेकिन, बस संचालक द्वारा 12 सिटी बसों का फिटनेस और परमिट लेने के बाद सिर्फ 5 को सड़कों पर उतारा गया। लेकिन, गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले ही 2 फरवरी से इसे बंद कर दिया गया।

50 किमी का सफर तय करने में लग रहे थे 5 घंटे


रायपुर से दुर्ग के बीच आवागमन करने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिटी बस संचालक मनीष जैन का कहना है कि यात्री नहीं मिलने और टाटीबंध से लेकर भिलाई के बीच ओवरब्रिज के निर्माण के कारण बस आए दिन जाम में फंस रही थी। दुर्ग रेलवे स्टेशन से रायपुर एयरपोर्ट के बीच 50 किमी की दूरी तय करने में 5 घंटे से भी अधिक समय लग रहा था। इसे देखते हुए अस्थाई रूप से बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

रोजाना 800 यात्री करते थे सफर

एसी बसों के जरिए रोजाना करीब 800 यात्री रायपुर और दुर्ग के बीच आवागमन करते थे। इस बस में एयरपोर्ट के साथ ही नौकरीपेशा वर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा थी। शहरी यातायात सोसाइटी प्रबंधक बद्री चंद्राकर का कहना है कि जल्दी ही एसी सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बता दें कि एसी सिटी बस रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा, पचपेडी़ नाका, टाटीबंध से भिलाई होते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जा रहा था।