
Teachers on Strike : शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला, विद्यार्थियों की हाजरी लगाकर फिर से शुरू किया हड़ताल
Teachers on Strike : शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को रायपुर के तूता धरना स्थल पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। सरकारी स्कूलों में प्रदर्शन का मिला-जुला असर देखने को मिला। कुछ स्कूलों में शिक्षक थे, तो कुछ स्कूल एक शिक्षक के भरोसे थे। (CG Teachers on Strike) उन्होंने कहा, पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए अल्टरनेट धरनास्थल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सरकार ने नो वर्क नो पे का निर्देश जारी किया है। इसलिए प्रदर्शन में शामिल होने से पूर्व कुछ शिक्षक छात्रों और खुद की उपस्थिति लगाकर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।
इन मांगों के लिए प्रदर्शन
Teachers on Strike : पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करे एवं कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पुरानी पेंशन प्रदान किया जाने की मांग कर रहे हैं।
31जुलाई से बेमुद्दत हड़ताल की घोषणा
Teachers on Strike : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने मंगलवार को आयोजित हल्लाबोल कार्यक्रम को सफल बताया है। (CG Teachers strrike) उन्होंने बताया कि मंगलवार को हजारों शिक्षकों ने हाथ में मांगों का पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। (cg raipur news) वहीं मांग पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की घोषणा उन्होंने की है।
Teachers on Strike : धरना-प्रदर्शन व रैली को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, (cg news) शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ ,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
Published on:
19 Jul 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
