रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। 20 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानांतरण प्रभावित शिक्षकों ने रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो ने बताया कि शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन किया गया है। दरअसल, स्थानांतरण की वजह से हजारों शिक्षक प्रमोशन से वंचित हो गए हैं। उनकी सेवा की गणना तबादले के बाद ज्वाइनिंग तिथि से की जा रही है, लिहाजा कई शिक्षक अपने ही स्कूल में जूनियर हो गए हैं। स्थानांतरण प्रभावित शिक्षकों ने कई बार अलग-अलग तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में कई स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं। लेकिन उच्च न्यायालय ने शासन को इस मामले में पुनर्विचार करने का एक अवसर प्रदान किया है ।