
बड़े व्यापारी के अय्याश बेटे ने 7 लाख में बुलवाई थाईलैंड की कॉलगर्ल, और जब दो दिन बाद उसे हो गया Corona तो...
रायपुर. कोरोना की वजह से जान गंवाने वाली थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा की मौत (Thailand Girl death case) के मामले में पता चला है कि वह 31 मार्च को लखनऊ आयी थी। गोमतीनगर के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने एक स्पा सेंटर में वह काम करती थी। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के अनुसार यह माल छत्तीसगढ़ के रायपुर के कारोबारी और बिल्डर का है।
पुलिस के अनुसार पियाथेडा ने स्पा सेंटर में अप्रैल के पहले सप्ताह तक काम किया था। बाद में विभूतिखंड के एक होटल में एक दिन रुकी। फिर हुसैनगंज के एक लॉज में रुकी। यहां उसके साथ नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियां भी थीं, जो अलग-अलग स्पा सेंटर्स में काम करती हैं।
सलमान स्पा का मैनेजर
विभूति खंड का स्पा सेंटर रायपुर के बिल्डर का है। जिस सलमान का नाम अब तक इस मामले में सामने आया था वह स्पा का मैनेजर है। 3 मई को पियाथेडा की मौत हो गई थी। बताया जाता है लड़की थाईलैंड से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी थी। वहां से लखनऊ पहुंची थी।
सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे का इस युवती से संबंध था। हालांकि बीजेपी सांसद संजय सेठ ने पुलिस को पत्र लिखकर बदनाम करने की साजिश बताया था। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि राज्यसभा सदस्य सेठ का पत्र मिला है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
डेढ़ साल पहले बना होटल
पुलिस महकमें के जिम्मेदारों की मानें तो जिस होटल में स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। वह होटल डेढ़ साल पहले बना था। होटल मैनेजर से पूछताछ के बाद होटल मालिक की पूरी कुंडली सामने आएगी, ऐसा पुलिस अधिकारियों का अनुमान है। होटल मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी रायपुर पुलिस से संपर्क करने की तैयारी कर रहे है।
डीसीपी पूर्वी लखनऊ संजीव सुमन ने कहा, थाईलैंड की युवती की मौत जिस होटल में हुई, वो रायपुर के बिल्डर का है। 2010 में युवती पहली बार लखनऊ आई थी। 2018 में लखनऊ में युवती लंबे समय तक रही और वीजा खत्म होने के बाद दोबारा चली गई थी। होटल के मैनेजर सलमान से पूछताछ की जा रही है। मामलें में कई और लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
Published on:
12 May 2021 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
