CG Weather Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में केवल फुहारें पड़ी। पिछले 10 घंटे में महज 0.4 व 24 घंटे के दौरान 2 मि.मी. बारिश हुई, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हुई।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजधानी में पिछले 24 घंटे में केवल फुहारें पड़ी। पिछले 10 घंटे में महज 0.4 व 24 घंटे के दौरान 2 मि.मी. बारिश हुई, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हुई। रायपुर को छोड़कर बाकी स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर वर्षा होने तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे उत्तरी ओडिशा- पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे प्रदेश में व्यापक वर्षा होगी। पिछले 24 घंटे के दौरान बहनीडीह में 8, जांजगीर, जनकपुर में 7-7 सेमी पानी बरसा। ये भारी से अतिभारी बारिश है।
इसी तरह कांसाबेल, भोपालपट्टनम में 6-6, कुटरू, दर्री, अकलतरा, अंतागढ़, पखांजूर में 5-5 सेमी बारिश हुई। भटगांव, कापू, बागबाहरा, सरिया, रतनपुर, धर्मजयगढ़, पामगढ़, बीजापुर, गंगालूर, जैजैपुर, सिलतरा में 3-3 सेमी वर्षा रेकार्ड की गई।
प्रदेश के बलरामपुर व जशपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जबकि रायपुर में 41.6 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 62 फीसदी कम है। रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है।
बलरामपुर 216.7 134
जशपुर 210.9 30
बीजापुर 144.1 -14
त्नदंतेवाड़ा 129.8 5
कोरिया 128.1 15
रायगढ़ 119.6 -10
बेमेतरा 22.9 -79
धमतरी 37.4 -71
दुर्ग 46.4 -65
रायपुर 41.6 -62
राजनांदगांव 23.7 -80
सुकमा 45.1 -69
अभी तक होनी थी कम93.1 138.6 -33