CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा के ग्राम कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास एक महिला ने अपने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। चमत्कारिक रूप से से उसका बच्चा सुरक्षित बच गया। मां के शव के पास मासूम देर तक रोता और बिलखता रहा।
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर की आश्रित ग्राम पंचायत दर्री टांड की निवासी शिवकुमारी का पति मंतराम कुछ समय पहले बाहर कमाने गया था और तीन-चार दिन पहले ही वापस लौटा था। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शिवकुमारी अपना एक वर्षीय बेटे को लेकर निकली और ट्रेन के सामने कूद गई। शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा ट्रैक पर ही उसकी लाश से लिपटकर रोता रहा।
बच्चे की आवाज सुनकर लोगों ने अकलतरा रेलवे स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां वह पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद भी बच्चे के आसपास से दो-तीन ट्रेनें गुजरीं लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
बताया जा रहा है कि शिवकुमारी का यह दूसरा विवाह था। पहले पति से उसके दो बच्चे हैं, जबकि मौजूदा पति मंतराम से यह तीसरा बच्चा है। मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल मंतराम घर पर नहीं है। घटना की सूचना पर अकलतरा पुलिस जांच में जुट गई है।
Updated on:
22 Jun 2025 10:00 am
Published on:
22 Jun 2025 07:37 am