8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide Case: सॉरी मम्मी-पापा…. सुसाइड नोट लिखकर महिला प्रोफेसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पसरा मातम

Suicide Case: गर्ल्स कॉलेज की अतिथि महिला प्राध्यापक डॉ सुषमा साहू ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
युवक की मौत (Photo Patrika)

महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स-पत्रिका)

CG Suicide Case: गर्ल्स कॉलेज की अतिथि महिला प्राध्यापक डॉ सुषमा साहू ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ सुषमा साहू नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थीं। गर्मी की छुट्टियों में वह घर रायपुर गई थी। 13 जून को वह अपने कैलाशपति नगर किराए के निवास वापस लौटी। रात को अपने कमरे में सोने के लिए गई तो सुबह तक दरवाजा नहीं खोली। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो खिड़की से कमरे के अंदर देखा गया, तो सुषमा फांसी के फंदे पर लटक रही थी।

तत्काल उनके पिता को बुलाया गया और दरवाजा खोला गया। चूंकि रात हो चुकी थी। इस वजह से लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया। रविवार सुबह रक्तदान एंबुलेंस से शव को जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े: सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार! पुलिस की छापेमारी के बाद 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

डायरी में सुसाइट नोट मिला

इधर घटना के बाद पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो डायरी में सुसाइट नोट मिला है, जिसमें सुषमा ने सॉरी मम्मी-पापा। बॉडी का पोस्टमार्टम मत कराना। मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है लिखा मिला।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ सुषमा साहू अविवाहित थी और केमिस्ट्री की प्राध्यापक थी। उनके पिता नारायण लाल साहू पूर्व में धमतरी में भू-अभिलेख शाखा में नायब तहसीलदार भी रह चुके हैं। कॉलेज के प्राध्यापकों का कहना है कि वह व्यावहारिक रूप से बहुत ही अच्छी थी। इंटेलिजेंट थी। उनका केमिस्ट्री में कमांड भी बहुत अच्छा था। इस घटना से कॉलेज स्टाफ भी स्तब्ध हैं। वह 16 मई को कॉलेज से जा चुकी थी।

13 जून को कुशालपुर रायपुर से लौटी थी

रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि डॉ सुषमा साहू गर्ल्स कॉलेज की प्राध्यापक थी। 13 जून को वह कुशालपुर रायपुर से अपने किराए के निवास कैलाशपति नगर में आई थी। घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्ट पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच की जा रही है।