8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर फांसी लगाकर खुद भी दी जान, जानें क्या है पूरा मामला?

Bilaspur News: घरेलू विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला की है।

2 min read
Google source verification
क्राइम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

क्राइम (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: घरेलू विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला की है। मृतकों की पहचान घनश्याम साहू (75) और पत्नी इंदिरा साहू (63) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बुजुर्ग दंपती के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि घनश्याम ने पति ने इंदिरा के गर्दन और शरीर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शरीर से ज्यादा खून निकलने की वजह से उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पति ने बगल के कमरे में स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे।

इसलिए वारदात की जानकारी नहीं हुई। जब सुबह उठे, तो बेटों ने देखा कि कमरे में घनश्याम का शव फंदे पर लटक रहा है, जबकि मां इंदिरा का शव खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। घटना की सूचना बिल्हा पुलिस को दी गई। पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल की जांच की गई।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: पोते ने पेट्रोल डालकर दादा को जिंदा जलाया… इस बात से था नाराज, 4 दिन में तीन मर्डर से फैली सनसनी

परिजन और पड़ोसियों से पुलिस की पूछताछ

परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि अक्सर घरेलू विवाद के चलते दोनों में लड़ाई होती थी। आशंका है कि घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ होगा, जो हत्या और आत्महत्या का कारण बना। बहरहाल पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। बिल्हा टीआई उमेश साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टश यही आशंका है कि घनश्याम ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी सबूत जुटा रही है।फिलहाल, हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की जांच की जा रही है।