8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: जस्सी आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा… BF सहित 8 आरोपियों ने मृतिका के साथ किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे दंग

Crime News: राजेंद्र नगर इलाके में छह मंजिला बिल्डिंग से युवती के कूदकर जान देने की वजह का खुलासा हो गया है।

2 min read
Google source verification
चार युवती सहित 8 गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

चार युवती सहित 8 गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: रायपुर राजेंद्र नगर इलाके में छह मंजिला बिल्डिंग से युवती के कूदकर जान देने की वजह का खुलासा हो गया है। युवती को पूर्व प्रेमी काफी परेशान कर रहा था। साथ ही वर्तमान पुरुष मित्र और अन्य लोग मिलकर उसे धमका रहे थे। इससे भयभीत होकर युवती ने खुदकुशी कर ली।

खुदकुशी करने से पहले युवती आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में शिकायत करने गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 युवतियां भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक जसविंदर कौर ढ़िल्लन उर्फ जस डबरापारा भिलाई 3 की रहने वाली थी। वह रायपुर में अमलीडीह के सांई ड्रीम सिटी के मकान नंबर 602 ब्लॉक सी में अपनी कुछ सहेलियों के साथ रहती थी। मंगलवार की रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच उसने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इससे पहले वह रात करीब 8 बजे राजेंद्र नगर थाना में अपने पूर्व प्रेमी प्रशांत के खिलाफ शिकायत करने गई। उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे निराश होकर अपने लैट में आ गई।

यह भी पढ़े: Suicide News: 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या, एक्स BF के परेशान करने से तनाव में थी मृतिका… जांच में जुटी पुलिस

फ्लैट में घुसकर मारने की धमकी

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी जसविंदर को बार-बार फ्लैट के नीचे बुला रहे थे। नीचे नहीं आने पर फ्लैट में घुसकर मारने की धमकियां देने लगे। इससे परेशान होकर जसविंदर ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत, नीरज के अलावा तन्नू, रोशनी, आकाश, साबिया, तिलोत्मा, नेहा और दीपक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोस्ती की, दुकान खोली, फिर राहें हुई जुदा

पुलिस के मुताबिक, प्रशांत और जसविंदर के बीच दोस्ती थी। दोनों ने मिलकर ब्यूटी पार्लर की दुकान भी खोली। मृतका के नाम पर करीब 10 लाख का लोन लिया। बाद में विवाद होने पर प्रशांत और जसविंदर अलग हो गए। इसके बाद प्रशांत की भी दूसरी युवती से दोस्ती हो गई। इस बीच वह जसविंदर को लगातार फोन करता था। जसविंदर की भी नीरज मजूमदार से दोस्ती हो गई। इस बात को लेकर प्रशांत अक्सर उसे कॉल करता था।

घटना वाली रात जसविंदर जब थाने से लैट जा रही थी, तो रास्ते में प्रशांत और उसकी साथ आई तन्नू साहू से उसका झगड़ा हो गया। जसविंदर और तन्नू के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद जसविंदर अपने फ्लैट में चली गई। इधर प्रशांत, तन्नू और नीरज आपस में मिल गए। इसके बाद अपने साथी आकाश वैष्णव, साबिया परवीन, तिलोत्मा पांडेय, नेहा यादव और दीपक पाटले के साथ रात में उसकी कॉलोनी में पहुंच गए।