Chhattisgarhi Film Actress: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश की गई। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर अपने एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रीवा से बिलासपुर यात्रा के दौरान कटनी में उनके साथ लूटपाट की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं मना करने पर उनके चेहरे पर मुक्का मारा।
इस घटना के बाद ज्योत्सना ने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर उनके साहस की सराहना की जा रही है, वहीं लोग रेलवे प्रशासन से जवाब भी मांग रहे हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत अभी कही नहीं की है।