6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सड़क पर मृत्यु देवता यमराज को देखकर रुक गए वाहन चालक, फिर जो हुआ..

- यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान- यमराज ने दिया वाहन चालकों सुरक्षित चलने की समझाइश

less than 1 minute read
Google source verification
वाहन चालक सड़क पर मृत्यु देवता यमराज देख रुक गए

338 बच्चों व 35 शिक्षकों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला, खुशी से छलक पड़े परिजनों के आंसू, लगाया गले,338 बच्चों व 35 शिक्षकों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला, खुशी से छलक पड़े परिजनों के आंसू, लगाया गले,वाहन चालक सड़क पर मृत्यु देवता यमराज देख रुक गए

रायपुर। शहर में लोगों को यातायात के बार में जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस व समाज सेवी संस्था लगातार नए - नए कार्यक्रम करते रहते है। ऐसे ही सोमवार दोपहर में कोर्टयार्ड बाय मैरियट एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के अधिकारी और कोर्टयार्ड मैरियट के कर्मचारियों सहित अनेक वालंटियर्स ने हिस्सा लेकर वाहन चालकों को यातायात कानूनों के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित किया।

मनाये जा रहे सुरक्षा जागरूकता माह के तहत यह आयोजन भगत सिंह चैक पर किया गया। शहर के ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर और कोर्टयार्ड बाय मैरियट के प्रबंधक रजनीश कुमार भी इस अभियान में शामिल हुए और उन्होंने नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों जैसे सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना तथा सड़क दुर्घटना पीडि़तों की मदद करना आदि के बारे में बताया।

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैनर और पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए थे। साथ ही आमजन का ध्यान सडक सुरक्षा के प्रति आकृष्ट करने के लिए मृत्यु के देवता यमराज का इस्तेमाल भी किया गया। होटल के दो युवा कर्मचारी यमराज की पारंपरिक पोशाक, मुकुट और गदा लेकरं मौजूद थे। चूंकि यमराज सड़क पर घूमने के दौरान उन्होंने ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया।

इस अवसर पर रजनीश कुमार ने सड़क सुरक्षा 2018 पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट के हवाले से बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई घातक परिणाम दर्ज किए जाते हैं। अगर लोग बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करें तो ह