26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड, पैसा ले जाते समय टूटा पैर की हड्डी

Raipur News: सिविल लाइन इलाके में कपड़े के एक शोरूम श्रीशिवम में लाखों की चोरी के पीछे वहां के कर्मचारी का हाथ था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। चोरी का पैसा ले जाते समय वह गिर पड़ा और पैर की हड्डी टूट गई। इसी से पुलिस को उस पर […]

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur News: कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड, पैसा ले जाते समय टूटा पैर की हड्डी

Raipur News: सिविल लाइन इलाके में कपड़े के एक शोरूम श्रीशिवम में लाखों की चोरी के पीछे वहां के कर्मचारी का हाथ था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। चोरी का पैसा ले जाते समय वह गिर पड़ा और पैर की हड्डी टूट गई। इसी से पुलिस को उस पर शक हुआ और सभी पकड़े गए। पुलिस ने कर्मचारी सहित चार आरोपियों को गिरतार किया है।

यह भी पढ़ें: Crime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंडरी के श्रीशिवम शोरूम में पिछले दिनों चोरी हुई थी। अज्ञात चोर बुर्का पहनकर शोरूम में घुसा। बंद होने के बाद आधी रात को गल्ले से करीब 30 लाख लेकर फरार हो गया था। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुलिस को काफी जानकारी मिल गई थी। शक के आधार पर पुलिस ने शोरूम के कर्मचारी राजेश टंडन से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन टेक्नीकल साक्ष्य के आधार पर वह टूट गया।

इसके बाद राजेश ने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम, सुरेश कुमार दीवान और मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। सभी युवक अलग-अलग जिले के हैं और रायपुर में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 16 लाख 89 हजार 970 रुपए, 2 कार, 1 एक्टिवा, 1 पल्सर और 4 मोबाइल सहित कुल 23 लाख बरामद किया गया है।