28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अगस्त के पहले सप्ताह तक करनी है जिलों की कार्यकारिणी घोषित, पांच जिलों की हो चुकी है घोषणा

CG News: भाजपा द्वारा जिलों की नई कार्यकारिणी लगातार घोषित की जा रही है। वहां के जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के बाद अब तक पांच जिलों की नई कार्यकारिणी घोषित की जा चुकी है

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अगस्त के पहले सप्ताह तक करनी है जिलों की कार्यकारिणी घोषित, पांच जिलों की हो चुकी है घोषणा

अगस्त के पहले सप्ताह तक करनी है जिलों की कार्यकारिणी घोषित (Photo Patrika)

CG News: प्रदेश भाजपा द्वारा जिलों की नई कार्यकारिणी लगातार घोषित की जा रही है। वहां के जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के बाद अब तक पांच जिलों की नई कार्यकारिणी घोषित की जा चुकी है। अब 28 जिलों की घोषणा बाकी है। संगठन में काम करने के इच्छुक और जुझारु कार्यकर्ताओं को जिले की कार्यकारिणी में मौका दिया जा रहा है। साथ ही जिला अध्यक्ष भी अपनी टीम में तेज तर्रार कार्यकर्ताओं को शामिल कर रहे हैं, ताकि जिले विपक्ष के आरोपों का अच्छे ढंग से बेनकाब कर सकें और संगठन को मजबूती प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

विधायकों और प्रभारी मंत्रियों की भी पसंद को तवज्जो

जानकारी के अनुसार, जिले की नई कार्यकारिणी में उस क्षेत्र के विधायकों और प्रभारी मंत्री के पसंद के कार्यकर्ताओं को जिले की कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद दिए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में नाराजगी न हो। संगठन के नेता इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

सभी जिलों की नई कार्यकारिणी

बताया जाता है कि अगस्त में हर हाल में सभी जिलों की नई कार्यकारिणी घोषित करने का लक्ष्य रखा है। वहां के जिला अध्यक्षों को नई कार्यकारिणी की सूची भी तत्काल भेजने को कहा गया है। जिन जिलों से सूची प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को मिल रही है, उस पर आंशिक संशोधन कर तत्काल सूची जारी की जा रही है।

दूसरे सप्ताह में जारी होगी प्रदेश संगठन की नई कार्यकारिणी

भाजपा सूत्रों के अनुसार, जिलों की नई कार्यकारिणी पूरी तरह से घोषित करने के बाद प्रदेश संगठन की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। इसके पहले भाजयुमो की भी नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। क्योंकि भाजपा के विभिन्न-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। इसलिए इसमें पहले पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद ही प्रदेश भाजपा संगठन की नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी।

Story Loader