Ramlala Darshan Scheme: रायपुर में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 2025-26 की पहली ट्रेन मंगलवार को रायपुर स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होगी।
Ramlala Darshan Scheme: छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 2025-26 की पहली ट्रेन मंगलवार को रायपुर स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इस दौरान सांसद, विधायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दरअसल प्रदेश वासियों को उनके जीवन काल में एक बार प्रभु श्रीराम लला के दर्शन (अयोध्या धाम) कराए जाने की घोषणा राज्य सरकार ने की थी।
इसके लिए 2024 में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरटीसी) के बीच एमओयू किया गया। इसी कड़ी में अयोध्या धाम के लिए यह स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासुपर और सरगुजा संभाग के यात्रियों को रामलला के दर्शन कराने जा रही है, जो कि निरंतर जारी है। इस योजना के अंतर्गत पिछले वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ के लगभग 22,100 दर्शनार्थियों को दर्शन कराया गया।