
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला।
कांकेर। चारामा थाना क्षेत्र के एक आलू प्याज व्यापारी को प्रेम जाल में फं साकर करीब 24 लाख की ठगी करने वाली प्रेमिका को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेम संबध का जाल बुनकर प्रेमिका ने व्यापारी को शादी का झांसा दिया फि र मकान बनाने व जमीन खरीदने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 23 लाख 81 हजार 108 रुपए लूट कर फ रार हो गई और दूसरे प्रेमी के साथ शादी कर बिलासपुर में रह रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से नकदी समेत 14 लाख 66 हजार रुपए के ज्वेलरी बरामद कर लिया है। इसमें इसमें एक नग रानी हार कीमत 2.17 लाख, एक नग हारपेट हार 2. 05 लाख, मंगलसूत्र 1 नग 33 हजार 900, टाप्स 1 नग 34 हजार और एक नग मोबाइन वन प्लस 25 हजार रूपए कीमत आकी गई है।
एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार पारा चारामा निवासी रितिक देवांगन उम्र 22 वर्ष पिता राजेश देवांगन ने बताया कि 5 साल पहले फेसबुक के माध्यम से धमतरी निवासी लेखा देवांगन के साथ उसकी दोस्ती हुई। तब से दोनों के बीच मोबाइल में बातचीत का दौर शुरू हो गया। कुछ दिन बाद ग्राम पोटियाडीही में एक शादी कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद दोस्ती और पक्की हो गई। दोनों एक ही जाति के थे, जिसके कारण वह उस युवती से शादी करना चाहता था। इस संबध में कई बार उसने युवती के माता पिता के साथ मिलना चाहा, लेकिन युवती किसी बहाने से बात टाल देती थी। कुछ दिन बाद लेखा देवांगन ने उससे कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। इसके बाद युवती ने उससे आर्थिक परेशानी का हवाला देकर घरेलू खर्च एवं भाई के ईलाज के लिए पैसों की मांग की। इस पर युवक ने 18 अगस्त 2021 से 26 फ रवरी तक अलग-अलग किस्तों में उसके फ ोन पे पर 5 लाख 81 हजार 108 रुपए का भुगतान किया। इसके बाद उसने कहा कि धमतरी में उसके नाम पर जमीन खरीदुंगी जिसके लिए 25 लाख की जरूरत है। शादी के बाद दोनों वहां पर घर बनाकर जीवन यापन करेंगे। 13 जनवरी को नकद 4 लाख रुपए और 27 फ रवरी 2023 को अपने जान पहचान रिशतेदारों से मांगकर नकद 14 लाख कुल 18 लाख उसे जमीन खरीदने के लिए दे दिया। जिसके बाद से उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया और धमतरी से फ रार हो गई।
पति को भी सुनाई झूठी कहानी, जब पुलिस पहुंची खुला राज
शादी के बाद जब उसके पति ने उन पैसों एवं ज्वेलरी के संबध में लेखा देवांगन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता ने लोन लेकर उसे शादी करने के लिए पैसा और ज्वेलरी दिया है। झूठी कहानी सुनकर पति ने विश्वास कर लिया, लेकिन कुछ दिन बाद जब अचानक उसके घर में पुलिस ने दबिश देकर धोखाधड़ी के मामले में उसकी पत्नी लेखा देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी एवं ज्वेलरी बरामद किया तो उसके होश उड़ गए।
1 मार्च को दूसरे प्रेमी से रचाई शादी
आरोपी युवती ने आलू प्याज व्यापारी को प्रेम जाल में फ ंसाकर उसे शादी करने का झांसा देकर करीब 24 लाख की ठगी कर अपने दूसरे प्रेमी उमेश देवांगन निवासी नेहरू नगर बिलासपुर के साथ 1 मार्च को मंदिर में शादी कर उसके साथ उसके घर में जीवन यापन कर रही थी। इसकी जानकारी उसके माता-पिता और रिशतेदार को भी नहीं थी। 1 मार्च को उसने अपने घर से ज्वेलरी, कपड़े और अन्य किमती सामानों को लेकर घर में किसी को कुछ बताए बगैर ही चली गई थी। जिसके खिलाफ धमतरी में गुमसूदगी का रिपोर्ट भी दर्ज किया गया है।
Published on:
25 Mar 2023 01:56 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
