29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म कर झाड़ियों में फेंका युवती का शव, जीई रोड पर चक्काजाम कर किया प्रदर्शन, देखें Photo..

CG Rape News: रायपुर कोटा निवासी 19 साल की युवती की संदिग्ध हत्या के बाद शव को कमल विहार की झाड़ियों में फेंक दिया गया। न्याय की लिए कर रहें प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
cg news

छत्तीसगढ़ के रायपुर कोटा निवासी 19 साल की युवती की संदिग्ध हत्या के बाद शव को कमल विहार की झाड़ियों में फेंक दिया गया। न्याय की मांग पर कोटा, कुकुरबेड़ा, मोहबाबाजार की महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमानाका स्थित रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के पास चक्काजाम किया। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने घटना की तुलना निर्भया कांड से करते हुए कहा, यह बीजेपी शासन में बढ़ते अपराधों का प्रतीक है।

cg news

उन्होंने कहा, निर्भया के साथ जैसी दरिंदगी की गई थी, उसी तरह इस युवती के साथ भी की गई। धरना प्रदर्शन में मृतका के परिवारजन, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, सहित सैंकड़ों उपस्थित रहे।

cg news

मामले को लेकर गांड़ा महासभा की महिला विग ने भी आंबेडकर प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा देने की मांग की गई। गांड़ा महासभा के संयोजक रघुचंद निहाल ने कहा, यह समाज की बेटी से अन्याय का मामला है।

cg news

अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी शर्मनाक है। सामाजिक नेता भगवानू नायक ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द पकड़ने और छह महीने के भीतर सजा देने की अपील की।

cg news

उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। महिला नेत्री बरखा निहाल ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, हम शांत नहीं बैठेंगे।