19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐ सड़क तुम अब आई हो गांव, जब सारा गांव शहर जा चुका, शुरू हुई पक्की सड़क की पहल

नारायणपुर गांव से कच्ची मिट्टी की धूल और बारिश में कीचड़ से भरी सड़क से निकलकर किलकिला पहुंचने की रोज-रोज की जद्दोजहद से इस गांव के लोगों को सिर्फ आने-जाने में ही समस्या नहीं थी, बल्कि इस गांव में कोई शादी के रिश्ते तक को तैयार नहीं थे, यहां के युवक-युवतियों की शादियां तक नहीं होती थी।

2 min read
Google source verification
road_1.jpg

जशपुरनगर. कवि महेश चंद्र पुनेठा की एक प्रसिद्ध कविता है कि, ‘ऐ सड़क तुम अब आई हो गांव, जब सारा गांव शहर जा चुका है।’ इसी तर्ज पर आदिवासी बाहुल्य जशपुर वनांचल जिले के पत्थलगांव जनपद के किलकिला नारायणपुर में अब पक्की सड़क पहुंचने वाली है।

इस गांव ने भी वो सब झेला और भोगा है जो किसी पहुंचविहीन गांव और वहां रहने वाले लोगों को झेलना होता है। नारायणपुर गांव से कच्ची मिट्टी की धूल और बारिश में कीचड़ से भरी सड़क से निकलकर किलकिला पहुंचने की रोज-रोज की जद्दोजहद से इस गांव के लोगों को सिर्फ आने-जाने में ही समस्या नहीं थी, बल्कि इस गांव में कोई शादी के रिश्ते तक को तैयार नहीं थे, यहां के युवक-युवतियों की शादियां तक नहीं होती थी।

यह भी पढ़ें : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने किया सुसाइड, गुस्साए लोगो ने थाना घेराव कर किया जमकर प्रदर्शन

नारायणपुर गांव के 85 साल के रूपनराम यादव, डमरूधर यादव, कनहई राम खुंटिया कहते हैं, कि उनके पैदा होने से पूर्व ही गांव अपने अस्तित्व की सांस ले चुका था, किलकिला से नारायणपुर तक कच्ची सड़क रहने के कारण यहां के लोगों ने हमेशा असुविधा में गुजर बसर किया, पर पुश्तैनी काम गौ-पालन एवं दूध बेचना होने के कारण उन्हें हर हाल में सुबह गांव से शहर दूध बेचने जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आज 550 लोगों की आबादी का गांव नारायणपुर 1921 के दशक के दौरान अस्तित्व में आया था। उस दौरान यहां की आबादी 25 से 30 लोगों की हुआ करती थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में गांव वालों की मांग के बाद किलकिला के सरपंच कमिल साय ने प्रस्ताव बनाकर नई सड़क की स्वीकृति के लिए विधायक के पास अपनी बात रखी, जिसके बाद पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने पक्की सड़क के लिए पहल शुरू की।

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म कर किया प्रेगनेंट फिर जबरन दवाई खिलाकर कराया गर्भपात, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

रोज हो रहे रामायण और कीर्तन
अब गांव तक पक्की सड़क बनने की खबर से लोग फूले नहीं समा रहे, उनकी खुशी का आलम है कि गांव में रोज रामायण और कीर्तन हो रहा है। पिछले दिनों जब क्षेत्र के विधायक रामपुकार सिंह सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का भूमिपूजन किया तो गोपालन और दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों ने उन्हें दूध से तौलकर खुशी जताई। विधायक के प्रयासों से ही मुख्यमंत्री ने ग्राम गौरव सड़क योजना के तहत किलकिला से नारायणपुर तक की 3 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क के लिए 3.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।