
आटे-दाल की कीमत बढ़ी, कलेक्टर ने दिए निगरानी के आदेश
रायपुर@ आम आदमी का खाना रोटी-दाल की कीमत अब आम नहीं रह गई है। बीते तीन माह में दाल और आटे की कीमत में 30 से 40 फीसदी बढ़ गई है। अब दाल की कीमत में 40 से 50 रुपए तक का इजाफा हो गया है। 100 रुपए प्रति किलो मिलने वाली तुअर दाल अब 155 रुपए तक पहुंच गई है। आटा खुले बाजार में 38-40 रुपए और ब्रांडेड पैक में 45-55 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि अभी पांच रुपए तक और कीमत में इजाफा हो सकता है। हालांकि बाजार में कई लो क्वालिटी की दाल उपलब्ध है। उनकी भी कीमत 100 रुपए के आसपास है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी करके दाल और गेहूं के सभी थोक व्यापारियों के स्टॉक की निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि राजधानी में खाद्य विभाग की टीम अब तक जांच के लिए नहीं निकली है। इस वजह से व्यापारियों ने दाल का स्टॉक जमा कर लिया है। सिर्फ 10 दिन की बात करें तो दाल की दाल की कीमत 10 रुपए तक बढ़ी है।
व्यापारी बता रहे यह वजह
जो दाल पिछले महीने तक 85 से 115 रुपये किलो बिक रही थी, अभी उसकी कीमत 100 से 150 रुपये किलो हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि दालों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण कम आवक को माना जा रहा है। सब्जियां महंगी होने व शादी सीजन होने के कारण दाल की मांग बढ़ गई है। बाजार में मांग की तुलना में आवक काफी कम हो गई है।
चिल्हर बाजार में
- राहर दाल 100 से 155 रुपये किलो
- मूंग दाल 100-120 रुपये किलो
- उड़द दाल 100-120 रुपये किलो
- चना दाल 80 से 100 रुपये किलो
गेहूं और आटा 40 फीसदी तक बढ़ा
रायपुर में जनवरी में 1 किलो का ब्रांडेड आटे का पैकेट 34 से 37 रुपए किलो के बीच मिल रहा था, लेकिन सिर्फ दो माह में यही पैकेट खुले बाजार में 38-40 रुपए और ब्रांडेड पैक में 45-55 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जनवरी 2022 में जो भाव थे, उसके मुकाबले ये 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। बीते तीन माह से समय से गेहूं के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। निर्यात पर पाबंदी के बावजूद जून में गेहूं के भाव 8-10 प्रतिशत बढ़े हैं। चालू सीजन के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य (एमएसपी) 2,125 रुपए प्रति क्विंटल है। लेकिन गेहूं के भाव 38,00 रुपए प्रति क्विंटल के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि थोक दुकानों की निगरानी नियमित रखने को कहा गया है। खाद्य विभाग की टीम इसके लिए निकल रही है। दाल और गेहूं का स्टॉक चेक करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
चिल्हर बाजार में
अनाज - जनवरी में दाम - जून में दाम
सरबती गेहूं बाजार मूल्य - 3,150 - 4,900 प्रति क्विंटल
आटा (खुला) - 30 से 35 - 38 से 40 प्रति किलो
आटा (ब्रांडेड) - 35 से 40 - 45 से 55 प्रति किलो
थोक अनाज व्यापारी संघ, सचिव प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि गेहूं और दाल की फसल इस बार अच्छी नहीं हुई है। दाल की फसल दिसंबर मे आएगी तब कीमत कम होने के आसार हैं। गेहूं की कीमत अभी िस्थर हो गई है। अप्रैल में कीमत गिरती है, लेकिन 5 से 7 रुपए बढ़ी है। गेहूं की कीमत अब अगले साल की फसल आने के बाद ही कम हो सकती है।
Published on:
01 Jul 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
