
खाना बनाने वाली बाई नहीं आ रही, तो संपन्न लोग मंगा रहे गरीबों का खाना
रायपुर. कोरोना से प्रभावित ऐसे लोग जिनके घर का राशन खत्म हो गया है और खाना नसीब नहीं हो रहा है, ऐसे लोगों को नगर निगम द्वारा भोजन के पैकेट मुहैया घर तक कराए जा रहे हैं। लेकिन अब कुछ ऐसे संपन्न लोग भी हैं, जो निगम के टोल फ्री नंबर पर झूठ बोलकर अपने घर पर सभी सदस्यों के लिए खाना मंगवाना शुरू कर दिए है।
पिछले तीन-चार दिनों से निगम की टीम के साथ ऐसा हो रहा है। हर दिन करीब दस से 15 लोग ऐसे निकल रहे हैं, जिनका आलीशन घर है। घर की पार्र्किंग में महंगी कारें खड़ी हैं, फिर भी भूखे होने की दुहाई देकर निगम में फोन कर खाना मांगते हैं। इसका खुलासा जब भोजन के पैकेट पहुंचाने उनके घर जाते हैं, तब होता है। निगम की टीम उन्हें खाना तो दे देती है, लेकिन साथ ही हाथ जोड़कर गुजारिश करते हैं कि गरीबों का हक तो मत मारो। यह खाना उन लोगों के लिए जो वास्तव में गरीब हैं, बेघर और बेसहारा हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि प्लीज दोबारा फोन मत करना।
राशन भी ले रहे और खाना भी मंगा रहे
कुछ ऐसे गरीब परिवार भी हैं, जिनके पास राशन कार्ड है और उन लोगों को दो माह का राशन भी मिल चुका है। इसके अलावा ये लोग भी दोपहर और रात में निगम के टोल फ्री नंबर पर फोन कर खाना मंगा रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2020 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
