6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशवपुर में बिखरेगी पाईन एप्पल और थाईलैंड नीबू की महक

थाईलैंड नींबू के पौधे छोटी ऊंचाई के होने के साथ ही कम समय में अधिक फल देता है। इसके उत्पादन से अच्छी आय होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
केशवपुर में बिखरेगी पाईन एप्पल और थाईलैंड नीबू की महक

केशवपुर में बिखरेगी पाईन एप्पल और थाईलैंड नीबू की महक

रायपुर. राज्य में पौधरोपण शुरू हो गया है। पौधरोपण अभियान के तहत खाली जमीन पर फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। अम्बिकापुर जिले के आदर्श गोठान केशवपुर में फलदार पौधों के साथ पाईन एप्पल और थाईलैंड नीबू के पौधे लगाए जा रहे हैं। यहां पाईन एप्पल उत्पादन की बड़ी संभावनाएं हैं। थाईलैंड नींबू के पौधे छोटी ऊंचाई के होने के साथ ही कम समय में अधिक फल देता है। इसके उत्पादन से अच्छी आय होगी। केशवपुर गोठान में फलदार पौधे, विभिन्न किस्म की सब्जियां, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, चारागाह में नेपियर घास और एमपीचेरी लगाए गए हैं।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 14 जुलाई को

कलेक्टर ने गोठान में खाली पड़ी जमीन में गेंदे के पौधे और रामतिल लगाने तथा फेंसिंग एवं सीपीटी के किनारे पपीता के पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस गोठान में मल्टी एक्टिविटी के रूप में बटेर पालन, मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन भी करने की योजना है। डबरी में बारिश के पानी का संचय कर मछली पालन के लिए समूह की महिलाओं को पेरित किया जा रहा है। डबरी के मेड पर केले और पपीता के पौधे लगाए जा रहे हैं। आम, अमरूद के पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गॉर्ड, पौधों के बीच में खाली जमीन पर इंटर क्रॉप सब्जी की खेती के लिए अलग अलग किस्म के सब्जी लगाने की तैयारी है। इस गोठान में महिला समूह द्वारा वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है।

Covid-19 : मात्र टीका बन जाने से नहीं रुकेगा संक्रमण, बचाव के लिए अपनाने होंगे ये तरीके

नई तकनीक से खेती ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर