19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी! खरीदी करने के बहाने ले गया सामान, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा..

Raipur News: रायपुर के क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी हुई है। बता दें की रायपुर में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहें है।

less than 1 minute read
Google source verification
क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी! खरीदी करने के बहाने ले गया सामान, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा..

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी हुई है। बता दें की रायपुर में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहें है। वैसे ही क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भी चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल एक चोर ग्राहक बनकर भीतर आया। फिर उसने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। उसने रेक से इलेक्ट्रॉनिक सामान उठाएं फिर सिक्योरिटी टैग निकालकर फेक दिया। इसके बाद सामान को अपने जेब में डालकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Raipur News: पुलिस ने 2 हजार लोगों को हिरासत में लिया, आखिर क्या है वजह? देखें तस्वीरें

Raipur News: आईफोन कवर और इयरफोन पार

यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युगल साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह भाटागांव के क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शॉप में मैनेजर के पद पर हैं। 15 में की दोपहर 12 बजे के करीब एक व्यक्ति ग्राहक की तरह शोरूम में सामान देख रहा था।

पुलिस के शिकायत कर FIR दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई, तभी स्टाफ को सीसीटीवी में उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। कुछ मिनट में व्यक्ति गायब हो गया। स्टाफ ने देरी न करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किया। तो व्यक्ति एक रेक से तीन डिब्बा ईयर बर्ड और एक एप्पल फोन का कवर निकालते दिख रहा है। आरोपी ने सामान पर लगे सिक्योरिटी टैग को भी निकाल कर फेंक दिया। फिर वह अपने जेब में सामान को रखकर शोरूम से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।