CG Monsoon 2025: दंतेवाड़ा के बाद रायपुर में भी मानसून बिना बरसे आगे बढ़ गया। मंगलवार को मानसून अंबिकापुर पहुंच गया है और बाकी हिस्सों में बुधवार तक पहुंच जाएगा। रायपुर में एक बूंद पानी नहीं गिरा, लेकिन मध्य, उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। यही नहीं, मध्यम व तीव्र वज्रपात भी हो सकता है। ऐसे में बारिश के समय लोग पेड़ के नीचे न खड़े रहें। रायपुर में मानसून 4 दिन पहले पहुंच गया है। पिछले साल 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसके पहले 19 जून को 38.2 मिमी पानी गिरा था। 21 जून को भी बारिश हुई थी, लेकिन इस बार केवल ठंडी हवा चलती रही और मानसून आगे बढ़ गया।
28 मई को जब मानसून दंतेवाड़ा पहुंचा, तब भी वहां पानी नहीं गिरा था। इस पर रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने कहा था कि बिना बारिश मानसून की घोषणा समझ से परे है। 28 मई के बाद 16 जून को मानसून दुर्ग पहुंचा था।
बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जिसके कारण अगले 4 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में बादल गरजेंगे और पानी गिरेगा। - गायत्री वाणी, मौसम विज्ञानी, लालपुर (बस्तर)
Published on:
18 Jun 2025 07:50 am