
पहली बार छत्तीसगढ़ में पद में रहते हुए किसी गवर्नर का हुआ निधन
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन का आज दोपहर अंबेडकर अस्पताल में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन दिल का दौरा पडऩे से हुआ। आज सुबह ही सीने में दर्द की शिकायत के कारण उन्हे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बलरामदास टंडन 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त किए गए थे।
1. दिनेश नंदन सहाय - यह छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल रहे जिनका कार्यकाल १ नवम्बर सन 2000 से 1 जून सन 2003 तक रहा । इसके बाद सन् 2003 में दिनेश नंदन सहाय त्रिपुरा के राज्यपाल नियुक्त किए गए। लम्बी बिमारी के दौरान 29 जनवरी 2018 को लंबी बिमारी के दौरान उनका निधन हो गया।
2. कृष्ण मोहन सेठ - छत्तीसगढ़ के दुसरे राज्यपाल व भारतीय सेना के प्रतिष्ठित अफसर रहे। कृष्ण मोहन सेठ 2 जून 2003 से 25 जनवरी 2007 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे।
3. ई.एस.एल नरसिंहन - इक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मी नरसिंहन 25 जनवरी 2007 से 23 जनवरी 2010 तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे। तत्कालीन समय में ई.एस.एल नरसिंहन आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल हैं।
4. शेखर दत्त - शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल रहे जिनका कार्यकाल 23 जनवरी 2010 से 14 जुलाई 2014 तक रहा। इसके अलावा शेखर दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
5. राम नरेश यादव - राम नरेश यादव को कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ के एक्टिंग गर्वनर रहें। जिन्होने 19 जून 2014 से 14 जुलाई 2014 तक राज्यपाल के पद पर कार्यभार संभाला।
6. बलरामदास टंडन - छत्तीसगढ़ के पांचवे राज्यपाल जो 18 जुलाई 2014 से अब तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे। 14 जुलाई 2018 को दिल का दौरा पडऩे से अंबेडकर अस्पताल में इनका निधन हो गया। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बलरामदास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद पर शपथ लिया था। पहली बार छत्तीसगढ़ में पद में रहते हुए किसी गवर्नर का हुआ निधन
Updated on:
14 Aug 2018 03:35 pm
Published on:
14 Aug 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
