1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून की प्यासी है रायपुर की ये सडक़ें… रोज हो रहे हादसे, अब तक इतनों ने गंवाई जान

Raipur Road : शहर के बीच मोवा अंडरब्रिज से आवाजाही बंद है। इस दौरान ब्रिज के नीचे सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने से रेलवे का मरम्मत कार्य चल रहा है।

2 min read
Google source verification
raipur_road.jpg

Raipur Road : शहर के बीच मोवा अंडरब्रिज से आवाजाही बंद है। इस दौरान ब्रिज के नीचे सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने से रेलवे का मरम्मत कार्य चल रहा है। पंडरी से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग की इस ओवरब्रिज से ही वाहनों का रेला निकल रहा है। इसलिए ओवरब्रिज के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग रहा है। इस अंडरब्रिज को ठीक कराने के लिए 20 मार्च तक आवाजाही को बंद रखा है। ऐसे में जब तक ये काम चलेगा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Tiger In CG : तीन दशक बाद इन इलाकों में दिखा बाघ, सुरक्षा के लिए वन विभाग ने लगाया ट्रैक कैमरा

रेलवे की यह ऐसी क्राॅसिंग हैं, जहां ओवरब्रिज और अंडरब्रिज दोनों है। परंतु मरम्मत कराने के लिए आवाजाही 20 मार्च तक पूरी तरह से बंद की गई है। ब्रिज के अंदर सड़क पर गड्ढे उभर आए हैं, जिसमें पानी भरने की िस्थति में आना-जाना करना बहुत मुश्किल होता है। रेलवे के अनुसार मोवा अंडरब्रिज बंद होने पर सड़क यातायात मोवा रोड ओवरब्रिज के अलावा मंडी गेट तरफ की दोनों सड़कें चालू हैं। परंतु ट्रैफिक ज्यादा होने से ओवरब्रिज के दुबे कॉलोनी और अवंतिबाई चौक तरफ ज्यादा दबाव बढ़ा है। अंडरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसके पूरा हो जाने पर फिर से आवाजाही सुविधाजनक होने लगेगी।

यह भी पढ़ें : राशन दुकानों में कालाबाजारी, 88 दुकानों से 18 हजार क्विंटल चावल गायब... ऐसे कर रहे चोरी


बरसात में लबालब हो जाता है अंडरब्रिज

रेलवे की आमानाका जैसी ही मोवा अंडरब्रिज भी बरसात के दिनों में लबालब हो जाती है। पानी निकासी का सिस्टम ठीक नहीं होने से ऐसी िस्थति निर्मिति होती है। आमानाका अंडरब्रिज में तो हमेशा पानी का झरना लगा रहता है, जिसे आज तक रेलवे बंद नहीं करा पाया है। जबकि दावा यह किया जाता है कि रेलवे क्रासिंग के अंडरब्रिज से पानी निकासी के लिए मोटर पंप लगाया गया है।