
Cyber Crime News : घर बैठे कमाई करने और पार्ट टाइम जॉब का झांसा देने वाले साइबर ठगों पर लगाम कसने 100 वेबसाइटों को बंद कर दिया है। इनमें से कई वेबसाइट ऐसे हैं, जिनके जरिए रायपुर में भी ऑनलाइन ठगी हुई है। इनमें पार्ट टाइम का झांसा देकर पहले मुनाफा दिया जाता था। इसके बाद उन्हें ज्यादा रकम जमा करवाकर ठग लिया जाता था।
रायपुर के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जिस गिरोह की पहचान की थी, उस गिरोह ने देशभर में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी की थी। पुलिस उस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में राजस्थान तक पहुंच गई थी, इस बीच मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
ऐसे देते थे झांसा
साइबर ठग लिंक के जरिये टेलीग्राम, वाट्सऐप व अन्य चैटिंग एप के जरिए लोगों को मैसेज करके वेबसाइट में लाते थे। इसके बाद कई तरह के टास्क दिए जाते थे। इनमें यूट्यूब में वीडियो लाइक, सब्सक्राइब, रेटिंग, कमेंट्स जैसे काम शामिल रहते थे। इसे पूरा करने पर उन्हें पैसा देते थे। शुरुआत में पैसा देने के बाद और ज्यादा रिटर्न वाली स्कीम में ले जाते थे। उसमें निवेश करने पर कुछ फायदा देते थे। बाद में ज्यादा रकम जमा करने पर वापस नहीं करते थे। फिर उस राशि को वापस करने के एवज में और राशि जमा करने के लिए कहते थे।
इन्हें करते थे टारगेट
साइबर ठग मेटा और गूगल पर ‘घर बैठे कमाई कैसे करें’ और ‘घर बैठे नौकरी’ के की-वर्ड की सहायता से कई भाषाओं में विज्ञापन चलाते थे। इनके टारगेट में मुख्य रूप से बेरोजगार युवा, महिलाएं, सेवानिवृत्त कर्मचारी और ऐसे लोग होते थे, जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते थे।
विदेशी कनेक्शन
नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिसिस यूनिट (NCTAU) के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर ने पिछले हफ्ते इन वेबसाइट की पहचान की थी। इसके बाद इन्हें बंद करने की सिफारिश की थी। इन वेबसाइटों के जरिए साइबर ठग लोगों को गलत तरीके से जॉब और निवेश का ऑफर देकर ठग रहे थे। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत इन वेबसाइटों को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ब्लॉक किया है। इनमें से अधिकांश वेबसाइटों का संचालन भारत के अलावा दूसरे देशों से भी किया जा रहा था।
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह की ठगी वेबसाइटों, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया आदि के जरिए किया जाता है। इस तरह के मामलों में पैसा देने से पहले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
-गौरव तिवारी, टीआई, साइबर थाना, रायपुर
Published on:
14 Dec 2023 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
