
कंटेनर में शराब छुपाकर ले जा रहा था, पुलिस की घेराबंदी देखकर ड्राइवर कंटेनर छोड़कर भागा, 58 पेटी शराब जब्त
रायपुर. नशे के सौदागरों और चाकूबाजी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। खमतराई इलाके में पुलिस ने लाखों रुपए का शराब पकड़ा। शराब कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस की घेराबंदी देखकर ड्राइवर कंटेनर छोड़कर भाग निकला। कंटेनर हरियाणा पासिंग की है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर के जरिए कंटेनर एचआर 67 ए 1455 में शराब तस्करी होने की सूचना मिली। कंटेनर बिलासपुर की ओर जा रही थी। इसके बाद खमतराई पुलिस और सायबर सेल की टीम ने बंजारी नगर के पास घेरा। पुलिस को देखकर कंटेनर का ड्राइवर सोनू जाट व्यास तालाब के पास गाड़ी खड़ी करके भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर को खुलवा कर देखा। पहले तो उसमें कुछ नजर नहीं आया। बारिकी से जांच करने पर कंटेनर के भीतर अलग से बना एक चैंबर मिला। उसके नट-बोल्ट खोले गए। उसके भीतर 58 पेटी अंग्रेजी शराब रखा हुआ था। पुलिस ने कंटेनर और शराब को जब्त कर लिया। कंटेनर के भीतर संभवत: शराब तस्करी के लिए ही इस तरह का चैंबर बनाया गया है। तस्कर इसमें शराब के अलावा गांजा की भी तस्करी कर सकते हैंं। आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 के तहत अपराध दर्ज किया है।
किराए का मकान लेकर धंधा
सोनू जाट रायपुर में किराए का मकान लेकर रहता था और डिमांड के आधार पर बाहर से शराब मंगाकर बेचता था। जब्त शराब में 45 पेटी मैकडावल नंबर-1, 10 पेटी स्टरलिंग बी-7 और 3 पेटी रॉयल स्टेग का है। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है।
Published on:
07 Dec 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
