16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 KM की तीसरी रेलवे लाइन बनकर तैयार, बिलासपुर से चलेंगी ट्रेनें, यहां देखें पूरी detail

Chhattisgarh Railways: रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_local_train.jpg

CG Railway: रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने 16 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया था, वह रेलवे लाइन अभी केवल 14.3 किमी ही विद्युतीकृत हो पाई है। अभी कई चरणों में काम चलेगा, इसलिए इस लाइन पर अभी और ब्लॉक लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : IT Raid: 3.20 करोड़ की ब्लैकमनी जब्त, ब्रोकर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा... बड़े घोटाले का खुला राज

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है। रेलवे के सेफ्टी आयुक्त बीके मिश्रा ने इस रेलवे लाइन का जायजा लिया। सिंहपुर-शहडोल-बधवाबारा स्टेशनों के बीच 14.3 किमी विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन तैयार हो गई है। उन्होंने स्पेशल निरीक्षण दल के साथ विशेष गाड़ी से सिंहपुर स्टेशन पहुंचे। सिंहपुर स्टेशन में उन्होंने पेनल रूम, स्टेशन तथा सम्पूर्ण यार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सिंहपुर-शहडोल-बधवाबारा नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलॉकिंग, क्राॅसिंग, पाॅइंट, कर्व, ब्रिज, फाटक, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं को देखा।

यह भी पढ़ें : 310 नक्सल पीड़ित परिवारों के नसीब में नौकरी भी नहीं... गरीब आदिवासियों की 21 हजार पदों पर हो सकती है भर्ती

सिंहपुर स्टेशन तक किया स्पीड ट्रायल

तीसरी लाइन तैयार हो जाने वाले सभी सेफ्टी प्वाइंटों को देखने के लिए बिलासपुर रेलवे जोन के सेफ्टी आयुक्त बीके मिश्रा ने बधवाबारा स्टेशन से सिंहपुर स्टेशन तक ऑब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड सेफ्टी आयुक्त से अनुमति मिलने के बाद इस नई तीसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग