
ओहियो. आमतौर पर शरीर के किसी अंग की चोट ठीक होने में सप्ताह या कभी कभी इससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है। कई बार मर्ज समझने में देरी से पीडि़त की मौत भी हो जाती है। आने वाले दिनों में चोट या दुर्घटनाग्रस्त अंग का इलाज कुछ सेंकेंड्स तक सीमित हो जाएगा। ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक ऐसी डिवाइस बना ली है, जो तुरंत खराब अंगों को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इतना ही नहीं, इसमें किसी सर्जरी की भी जरूरत नहीं होगी। नई डिवाइस छूकर अंगों को ठीक करेगी। हालांकि पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ दिन लगेंगे।
रोड एक्सीडेंट और सैन्य दुर्घटना में होगी कारगर
रोड एक्सीडेंट और सैनिकों को लगने वाले घावों को ठीक करने में इससे काफी मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि रोड और युद्ध क्षेत्र में 90 प्रतिशत जान इससे बचाई जा सकेंगी।
चूहे के पैर पर प्रयोग
ओहियो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लैब में प्रयोग के दौरान एक चूहे के दुर्घटनाग्रस्त पैर को ठीक किया। टीएनटी डिवाइस ने एक बार छूने के बाद तुरंत काम शुरू किया और तीन सप्ताह में पैर पहले की तरह हो गया।
ऐसी काम करेगी टीएनटी
इस तकनीक को टिश्यू नैनो ट्रांफिक्शन (टीएनटी) कहा जाता है। इसके तहत एक सिक्के के आकार की सिलिकॉन चिप त्वचा की कोशिकाओं के भीतर जाएगी। यह चिप त्वचा की कोशिकाओं की नकल कर तेजी से नई कोशिकाएं बनाएगी और उन्हें बीमार अंगों को सप्लाई करेगी। यह प्रक्रिया बेहद तेज होगी और महज कुछ सेकेंड में ही असर दिखने लगेगा।
दिमाग के टिश्यू भी बनाएंगे
डॉ चंदन सेन ने बताया कि टीएनटी तकनीक महज त्वचा की कोशिकाओं को ही नहीं बनाती है बल्कि इससे किसी भी तरह के टिश्यू को बनाया जा सकता है। इससे दिमाग के सेल्स को भी बनाया जा सकता है। हाल ही में स्ट्रोक के शिकार एक चूहे पर किया गया इसका प्रयोग सफल रहा है।
Published on:
09 Aug 2017 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
