29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक्टिवा वाला’ विधायक के नाम से जाने जाते हैं छत्तीसगढ़ के यह विधायक, बॉलीवुड अभिनेता भी हैं इनके फैन

Chhattisgarh Activa Wala MLA: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा विधायक जिसे एक्टिवा वाला विधायक भी कहा जाता है।

2 min read
Google source verification
Political journey of MLA Kuldeep Singh Juneja

'एक्टिवा वाला' विधायक

रायपुर। Raipur Activa Wala MLA: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा विधायक जिसे एक्टिवा वाला विधायक भी कहा जाता है। ऐसे इसलिए क्योंकि इस विधायक के पास दूसरे विधायक की तरह न कोई कार्यालय और ना उनके साथ कोई काफिला चलता है। वो सड़क पर ही घूमकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर, किसान नेता राकेश टिकैत, कवि साहित्यकार कुमार विश्वास जैसे दिग्गज लोग एक्टिवा वाले विधायक के इस अंदाज के फैन है, तो आइए जानते हैं एक्टिवा वाले विधायक की पूरी कहानी....

यह भी पढ़े: जाति जनगणना पर मचा सियासी घमासान, रमन सिंह ने कहा- चुनाव में कांग्रेस को सब याद आ रहा, सैलजा ने किया पलटवार

कैसे नाम पड़ गया एक्टिवा वाला विधायक

रायपुर शहर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को लोग एक्टिव वाला विधायक के नाम से जानते हैं। बता दें कि वे सिर्फ रायपुर शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मशहूर हैं। दरअसल कांग्रेस एमएलए एक्टिवा में सड़क पर घूमते हैं और दफ्तर भी एक्टिवा में ही लगाते हैं। इनका कोई कार्यालय नहीं है ना उनके साथ कोई काफिला (CG Election) चलता है। वहीं एक्टिवा की सीट पर ही बैठकर लोगों के दुख दर्द सुनता है। निराकण भी करता है। बता दें कि हर कोई उनके काम करने के तरीके से खुश होता है साथ ही हैरानी में जताता है।

यह भी पढ़े: पैसा नहीं देने पर लड़की ने वायरल कर दिया न्यूड वीडियो, पीड़ित शख्स ने पुलिस से कहा- अंजान में हुई गलती

MLA साहब का राजनीति सफर

Chhattisgarh assembly elections 2023: बात करें राजनितिक सफर की तो जुनेजा को असफलता का सामना भी करना पड़ा था। पहले बार वे पार्षद चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2000 में पहली बार नगर निगम रायपुर के पार्षद बने। जिसके बाद वे पुनः 2004 में पार्षद बने और नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी मिली। 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और चुनाव जीतकर नगर निगम से विधानसभा पहुंचे। इस सफर के दौरान 2013 में उनको हार का सामना भी करना पड़ा लेकिन 2018 में दूसरी बाद जुनेजा विधायक बने और सरकार ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड की भी जिम्मेदारी सौंप दी।

यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव : धन बल का इस्तेमाल रोकेगी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट, चुनाव आयोग बैंक खातों पर रखेगी सख्त नजर


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग