
इस वर्ष 12 वीं पास को नहीं मिलेगी इंजीनियरिंग में प्रवेश का मौका
रायपुर.
प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पिछले साल की तरह इस वर्ष 12 वीं पास स्टूडेंट्स को प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि एआईसीटी के नियमानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग को निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश 25 अक्टूबर तक ही प्रवेश देना है। इसके बाद प्रवेश देना बंद किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें खाली रह सकती है। पिछले साल करीब छह हजार सीटें खाली थी। इस वर्ष फिलहाल प्रवेश के लिए माप-राउंड चल रहा है। अभी तक करीब चार हजार सीटें ही भरी हैं। जबकि प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 11 हजार सीटें है।12 हजार बच्चों ने दी थी पीईटी, फिर भी रुझान नहीं
इस वर्ष पीईटी की परीक्षा प्रदेश भर से करीब 12 हजार बच्चों ने दी थी। शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को मिलाकर इतनी ही सीटें है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें तो पूरी भर गई हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में सीटें अभी सात हजार के करीब खाली हैं। लगातार इंजीनियरिंग की ओर बच्चों के रुझान कम होते जा रहे हैं। पिछले साल 12 वीं पास को भी बिना पीईटी दिए एडमिशन दिया गया था। इस बार ऐसा संभव नहीं लग रहा है।बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए कम हो सकता है परसेंट
वहीं, प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में भी बीएससी नर्सिंग की सीटें खाली है। करीब चार हजार सीटें खाली है। इससे निजी कॉलेज संचालकों के माथे की चिंता स्पष्ट दिख रही है। एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा संचालक को पत्र लिखकर प्रवेश के लिए निर्धारित परसेंटाइल को कम करने के लिए पत्र लिखा है। डीएमई के अधिकारियाें के अनुसार एसोसिएशन की मांग पत्र पर शासन को इस संबंध मं पत्र लिखा गया है। हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
कोट्
12 वीं पास स्टूडेंट्स को इस बार निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि प्रवेश देने के लिए अब समय ही नहीं बचा है। एआईसीटी के नियमानुसार 25 अक्टूबर तक ही प्रवेश प्रकिया की जानी है।
- संजय सिंह, कांउसिलंग प्रभारी अधिकारी, तकनीकी शिक्षा विभाग छग
निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त है। इसे लेकर निजी नर्सिंग कॉलेजों के एसाेसिएशन ने प्रवेश के लिए निर्धारित परसेंटाइल को कम करने के लिए पत्र लिखा है। शासन को इससे अवगत करा दिय है। फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।
- डॉ. विष्णुदत्त, डीएमई
Published on:
12 Oct 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
