9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 20 जुलाई से… एयरपोर्ट से दुर्ग तक चलेंगी तीन एसी सिटी बसें, जानिए टाइम

CG Hindi news : बताया कि 17 जुलाई से ये सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, चार माह से गैरैज में खड़ी रहने के कारण बसों की एसी, बैटरी और टायर खराब हो गए हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
city_bus.jpg

रायपुर. CG Hindi news : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच 20 जुलाई से एसी सिटी बसों का संचालन शुरू होगा। प्रथम चरण में 3 और दूसरे चरण में 2 एसी बस का संचालन शुरू किया जाएगा। ये बसें एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे, 9 और 10 बजे रवाना होगी। प्रत्येक बस रोजाना एयरपोर्ट से दुर्ग के बीच 3 फेरे लगाएंगी।

Chhattisgarh News : सिटी बस संचालक मनीष जैन ने बताया कि 17 जुलाई से ये सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, चार माह से गैरैज में खड़ी रहने के कारण बसों की एसी, बैटरी और टायर खराब हो गए हैं। इंजन ऑइल सूखने और स्टेयरिंग के जाम होने के कारण उन्हें सर्विसिंग के लिए भेजा गया है। सर्विसिंग सेंटर से आने के बाद बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। बता दें कि सिटी बस संचालक को 8 एसी बसें दी गई है। इसमें से 3 को स्पेयर में रखने और 5 को चलाने की अनुमति दी गई है।

यहां स्टॉपेज, इतना किराया

Chhattisgarh News : एसी सिटी का किराया प्रथम 4 किमी का 13 रुपए, उसके बाद 4 से 8 किमी का 19 रुपए किराया लिया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक यात्रा करने पर 74 रुपए किराया देना पड़ेगा। बता दें कि 45 सीटर सिटी एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, भाठागांव बस स्टैण्ड, टाटीबंध चौक, भिलाई-3, पावर हाउस, सुपेला, नेहरूनगर चौक, दुर्ग बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग