25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में शख्स के साथ हुआ कुछ एेसा कि रोने लगा फूट-फूटकर और बोला – लूट लिया मेरा सब कुछ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हो गई।

2 min read
Google source verification
Job Fraud

बैंक में शख्स के साथ हुआ कुछ एेसा कि फूट-फूटकर रोने लगा और बोला - लूट लिया मेरा सब कुछ

रायपुर . सच्ची घटना पर आधारित बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' आई थी। जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से अक्षय कुमार युवाओं को आईबी में नौकरी का झांसा देता है। इतना ही नहीं उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम भी देता है।

एेसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हो गई। इसके लिए ठग ने बकायदा एसबीआई की फर्जी चयन सूची जारी की। और उसकी एक कॉपी पीडि़त को देकर भरोसे में लिया। इसके बाद 75 हजार रुपए ले लिया। बाद में नौकरी नहीं लगाई। इसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक टिकरापारा निवासी चमन लाल मारकंडे की अजय कुमार वर्मा से पहचान थी। अजय कुमार ने झांसा दिया कि एसबीआई में क्लर्क का पद खाली है। वहां उसकी नौकरी लगवा सकता है। चमन राजी हो गया। चमन से उसने 75 हजार रुपए लिए। इसके बाद उसे एसबीआई के डीएम के हस्ताक्षर वाली क्लर्क की चयन सूची दी, जिसमें उसका भी नाम था।

इसके बाद चमन को यकीन हो गया। बाद में चयन ने एसबीआई के अधिकारियों से मिलकर लिस्ट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने लिस्ट को फर्जी करार दिया। चमन को जब चयन सूची के फर्जी होने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद बैंक में ही फूट-फूटकर रोने लगा और बोला लूट लिया सबकुछ। नाराज चमन ने अजय से अपनी राशि वापस मांगी। अजय ने राशि नगद वापस नहीं की, बल्कि चेक दे दिया। चमन ने चेक बैंक में लगाया, तो वह बाउंस हो गया।

इसके बाद अजय से राशि की मांग की गई, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले भी कई लोगों को इसी तरह झांसा दे चुका है।