
हो जाए सावधान... साधू के वेश में घूम रहे ठग , पहले कर रहे वश में , फिर सोना-चांदी कर रहे पार
Raipur News : कोतवाली इलाके में साधु के वेश में आए दे लोगों ने सराफा कारोबारी को चमत्कार का झांसा देकर ठग लिया। पहले 20 के नोट को ट्रिक से डबल कर भरोसा जीता। इससे प्रभावित होकर सुनार ने अपनी कीमती अंगूठी को शक्तिशाली बनाने दिया। (Crime Scene) दोनों बाबा अंगूठी लेकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाबाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बूढ़ापारा वर्मा कॉम्पलेक्स में राज
श्री ज्वेलर्स के संचालक उमेश माथुर दुकान में बैठे थे, तभी दो लोगों ने पहुंचकर खुद को नागा साधु बताते हुए दान मांगा। (Raipur News Today) उमेश ने उन्हें पांच का सिक्का दिया। इसके बाद दोनों उनका भविष्य बताने लगे। इसके बाद उनके जेब से 20 को नोट मांगा। उमेश ने नोट दिया तो उसे देखते ही देखते डबल कर दिया। यह देख उमेश हैरान हो गया। (Crime Update) बाबा ने अब उसकी पुखराज जड़ित सोने की अंगूठी मांगी और कहा कि वह अंगूठी को शक्तिशाली बना देगा।
अंगूठी मांगी तो बोला-पेट काटकर निकाल लो
सराफा कारोबारी ने अंगूठी उतार कर दिया तो आरोपी बाबा ने उसे अपने मुंह में डाल लिया। उमेश ने अंगूठी वापस मांगी, तो बाबा बोला-अंगूठी मेरे पेट में चली गई है। (Raipur News) मेरा पेट काटकर निकाल लो। इससे पहले की सराफा कारोबारी कुछ समझ पाता, दोनों बाबा वहां से भाग निकले। अंगूठी की कीमत 45 हजार बताई गई है। (Raipur Crime News) कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
Published on:
01 Jun 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
