रायपुर. पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार अपने प्रस्तावित पराजय से परेशान होकर अपने कथित संगठन और सत्ता बदलाव के मुहिम पर जुटी है। इसका कोई लाभ नहीं होने वाला है। जब जनता में कांग्रेस की बिदाई तय कर दी है तो कांग्रेस अब बारात निकालने की तैयारी में हैं। प्रदेश के हर वर्ग ने कांग्रेस को नाकार दिया है। यह वक्त सबके लिये पछतावा का है।